About Me

My photo
New Delhi, NCR of Delhi, India
I am an Indian, a Yadav from (Madhepura) Bihar, a social and political activist, a College Professor at University of Delhi and a nationalist.,a fighter,dedicated to the cause of the downtrodden.....

Friday, February 3, 2012

सुशासन का हाल - पटना के श्रीकृष्ण नगर में दल-दल, नागरिक बेहाल.

बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री आवास से लगभग २ कि मी कि दूरी पर स्थित श्री कृष्ण नगर के रोड नंबर १४ में रहने वाले नागरिक लगभग एक महीने से घरों में शौच के गंदे पानी के ठहराव से बेहाल हैं. पटना के प्रतिष्ठित आवासीय क्षेत्र श्री कृष्ण नगर, जिसके पास में ही लगभग सभी चैनलों और मीडिया के दफ्तर हैं, के लोग पिछले एक महीने से नगरपालिका और अन्य सरकारी संस्थाओं के चक्कर काट-काट कर परेशान हैं. आलम यह है की ठण्ड के घटते ही कब बीमारी का आगमन हो जाय, कोई ठीक नहीं. और सिर्फ इतना होना है की कालोनी से सीवेज पाइप लाइन तक २०० फीट की पाइप लगनी है.
श्रीकृष्ण नगर के लोग सुशासन बाबू विकास पुरुष नितीश कुमार का उत्तर प्रदेश के बलिया में दिए गए उस बयान पर चुटकी ले रहे थे की वे उत्तर प्रदेश को बिहार के तरह चमका देंगे! जब मुख्यमंत्री आवास के करीब राजधानी-क्षेत्र में भी मल-प्रवाह की मूलभूत सुविधा भी वे प्रदान करने में सक्षम नहीं हैं, तो उत्तर-प्रदेश को कैसा चमकाएंगे यह समझना मुश्किल लगता है.
देखें कब सुशासन में इन परेशान नागरिकों की सुधि कौन और कब लेता है, या समस्या का समाधान होता है भी की नहीं?



No comments:

Post a Comment