About Me

My photo
New Delhi, NCR of Delhi, India
I am an Indian, a Yadav from (Madhepura) Bihar, a social and political activist, a College Professor at University of Delhi and a nationalist.,a fighter,dedicated to the cause of the downtrodden.....

Saturday, October 5, 2013

बच्चों का कुपोषण - बिहार में देश में सबसे अधिक कुपोषित बच्चे।


यह स्वागतयोग्य है की देश में कैग CAG रिपोर्ट के आधार पर बच्चों के कुपोषण पर बहस हो रही है। वरना यही राजनैतिक दल कैग के भ्रष्टाचार पर दिए गए रिपोर्ट को सिरे से नकार देते हैं, और कैग के रिपोर्ट को सम्बंधित विधान सभा में सिर्फ पेश कर देते हैं और उसपर कार्यवाई की संविधानिक प्रक्रिया को अक्सर नज़रअंदाज़ कर दिया जाता हैं। चुकी सम्बंधित सदन में सत्ता में जो दल है उसका बहुमत होता है, तो वह पाप वहीँ धुल जाता है और आज तक कैग के रिपोर्ट के आधार पर सदन द्वारा कार्यवाई नहीं हुई है। कैग के रिपोर्ट के आधार पर चारा घोटाले में कोर्ट की निगरानी में सी बी आई द्वारा दोषी को सजा दिलाने की घटना भी लालू प्रसाद एवं अन्य के मामले में शायद अकेला उधारण है।

जहाँ तक कैग के रिपोर्ट के में जो बच्चों के कुपोषण और अत्याधिक कुपोषण पर जो राज्यवाड़ आंकड़े उपलब्ध कराये हैं उस अनुसार 2005 के मुकाबले 2011 में गुजरात में स्थिति सुधारी है और दिल्ली जैसे राज्य में भी 2011 में स्थिति बदतर हुई है। लेकिन सबसे दिलचस्प मामला बिहार का है जिसके नेता पोशुआ हनुमान शिवानन्द तिवारी बढ़-चढ़ कर गुजरात सरकार पर हमले कर रहें है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जबकि नितीश कुमार के शासन के शुरू 2005-06 में कुपोषित बच्चों का प्रतिशत 55.9 और अत्याधिक कुपोषित की संख्या 24.1 प्रतिशत था, वहीँ सुशासन बाबू के 4-5 वर्ष शासन में रहने के बाद मार्च 2007 में कुपोषित बच्चों की संख्या भारत में सबसे अधिक 82.12 और अत्याधिक कुपोषित 25.94 प्रतिशत है। आश्चर्य है की विकास पुरुष और उनकी पार्टी जद(यू) इस डरावनी स्थिति पर कुछ क्यों नहीं कहते हैं।

CAG - कुपोषण और अत्याधिक कुपोषित के आंकड़े
बिहार 2005-06 55.9 24.1 मार्च 2007 NA NA मार्च 2011 82.12 25.94
दिल्ली 2005-06 26.1 8.7 मार्च 2007 54.36 0.07 मार्च 2011 49.91 0.03
गुजरात 2005-06 44.6 16.3 मार्च 2007 70.69 0.85 मार्च 2011 38.77 4.56
अखिल भारत 2005-06 42.5 15.8 मार्च 2007 50.1 0.55 मार्च 2011 41.16 3.33.

वैसे, विश्व बैंक एक अनुमान के अनुसार भारत में कुपोषण से पीड़ित बच्चों की संख्या दुनिया में सर्वोच्च रैंकिंग वाले देशों में से एक है। भारत में कम वजन वाले बच्चों की व्यापकता दुनिया में सबसे ऊंची है, और लगभग दोगुना है। 2011 वैश्विक भूख सूचकांक (GHI) रिपोर्ट के अनुसार बच्चों में भूख की स्थिति में प्रमुख देशों के बीच, भारत 15 वें स्थान पर है।



Name of the state/UT
Data provided by the Ministry (status as on) (Status for 2005-06) 31-March-2007 31-March-2011
Malnourished Severely Malnourished Malnourished Severely Malnourished Malnourished Severely Malnourished
Andhra Pradesh 32.5 9.9 53.23 0.13 48.72 0.08
Arunachal Pradesh 32.5 11.1 9.13 0.01 2.00 0.00
Assam 36.4 11.4 40.12 1.4 31.32 0.46
Bihar 55.9 24.1 NA NA 82.12 25.94
Chhattisgarh 47.1 16.4 54.14 1.18 38.47 1.97
Goa 25.0 6.7 41.41 0.15 34.11 0.04
Gujarat 44.6 16.3 70.69 0.85 38.77 4.56
Haryana 39.6 14.2 45.34 0.11 42.95 0.05
Himachal Pradesh 36.5 11.4 38.86 0.15 34.24 0.06
Jammu & Kashmir 25.6 8.2 32.61 0.78 31.12 0.06
Jharkhand 56.5 26.1 47.36 1.74 40.00 0.7
Karnataka 37.6 12.8 53.39 0.31 39.5 2.84
Kerala 22.9 4.7 38.8 0.07 36.92 0.08
Madhya Pradesh 60.0 27.3 49.61 0.75 28.49 1.88
Maharashtra 37.0 11.9 45.47 0.21 23.32 2.61
Manipur 22.1 4.7 10.06 0.19 13.83 0.24
Meghalaya 48.8 27.7 36.74 0.14 29.13 0.18
Mizoram 19.9 5.4 22.67 0.48 23.26 0.20
Nagaland 25.2 7.1 13.79 0.31 8.36 0.07
Odisha 40.7 13.4 56.54 0.82 50.43 0.72
Punjab 24.9 8.0 35.36 0.37 33.63 0.05
Rajasthan 39.9 15.3 54.09 0.27 43.13 0.33
Sikkim 19.7 4.9 27.17 0.08 10.72 0.86
Tamil Nadu 29.8 6.4 39.1 0.04 35.22 0.02
Tripura 39.6 15.7 14.83 0.19 36.89 0.35
Uttar Pradesh 42.4 16.4 53.36 1.09 40.93 0.21
Uttarakhand 38.0 15.7 45.71 0.23 24.93 1.19
West Bengal 38.7 11.1 52.75 0.68 36.92 4.08
Delhi 26.1 8.7 54.36 0.07 49.91 0.03
All India 42.5 15.8 50.1 0.55 41.16 3.33
[percentage of malnourished children covers all malnourished children including severely malnourished]

No comments:

Post a Comment