About Me

My photo
New Delhi, NCR of Delhi, India
I am an Indian, a Yadav from (Madhepura) Bihar, a social and political activist, a College Professor at University of Delhi and a nationalist.,a fighter,dedicated to the cause of the downtrodden.....

Wednesday, February 28, 2018

मन पसंद गीत : पोछ कर अश्क़ अपने आँखों से, मुस्कुराओ तो कोई बात बने!

पोछ कर अश्क़ अपने आँखों से, मुस्कुराओ तो कोई बात बने,
सर झुकाने से कुछ नहीं होता, सर उठाओ तो कोई बात बने।
पोछ कर अश्क़ अपने आँखों से, मुस्कुराओ तो कोई बात बने।

ज़िंदगी भीख में नहीं मिलती, ज़िंदगी बढ़ के छीनी जाती है,
अपना हक़ संगदिल ज़माने से, छीन पाओ तो कोई बात बने।
सर झुकाने से कुछ नहीं होता, सर उठाओ तो कोई बात बने।

रंग और नस्ल, जात और मज़हब, जो भी हो आदमी से कमतर है,
इस हक़ीक़त को तुम भी मेरी तरह, मान जाओ तो कोई बात बने।
सर झुकाने से कुछ नहीं होता, सर उठाओ तो कोई बात बने।

नफ़रतों के जहान में हमको, प्यार की बस्तियाँ बसानी है,
दूर रहना कोई कमाल नहीं, पास आओ तो कोई बात बने।
पोछ कर अश्क़ अपने आँखों से, मुस्कुराओ तो कोई बात बने,
सर झुकाने से कुछ नहीं होता, सर उठाओ तो कोई बात बने।

~ साहिर लुधियानवी

No comments:

Post a Comment