"There is equality only among equals. To equate unequals is to perpetuate inequality." ~ Bindheshwari Prasad Mandal "All epoch-making revolutionary events have been produced not by written but by spoken word."-~ADOLF HITLER.
About Me
- Suraj Yadav
- New Delhi, NCR of Delhi, India
- I am an Indian, a Yadav from (Madhepura) Bihar, a social and political activist, a College Professor at University of Delhi and a nationalist.,a fighter,dedicated to the cause of the downtrodden.....
Wednesday, March 24, 2010
Bihar Diwas a Farce of Bihar Government, Corruption at its peak.
NCP National Media Convenor Suraj Yadav has rediculed Bihar Chief Minister Nitish Kumar Bihar Diwas show as "Cosmetic", meant for Camera and Channels, in which the state has waisted crores of Rupees to project Nitish as "God King", while the people of Bihar are tolerating a regime which has broken all records of corruption and loot of public money, dismal law and order situation and the officials running berserk. NCP has demanded that the Bihar Government must make public the amounts spent from public exchequer in holding this 'tamasha', and the amount paid to actress Neetu Chandra.
Meanwhile Suraj Yadav led NCP workers in staging a silent Dharna in front of the statue of Mahatma Gandhi at Madhepura protesting this waiste of public money while the Kosi Flood victims have yet to get compensation, massive loot of public money is reported in NAREGA, Indira Awas Yojna, etc and Farmers are facing worst situation when seeds sold by multinational companies are not yielding co
राकांपा ने मनाया बिहार लूट दिवस
Mar 23,
मधेपुरा। बिहार सरकार द्वारा विकास का संकल्प लेने हेतु आयोजित बिहार दिवस समारोह को छद्म समारोह करार देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने सोमवार को डाकबंगला परिसर स्थित गांधी जी की मूर्ति के समक्ष इसके खिलाफ मौन धरना दिया। धरना का नेतृत्व राकांपा के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक प्रो.सूरज यादव ने किया। बिहार में भ्रष्टाचार और लूट से परेशान तथा मजबूर आमलोगों की भावनाओं को गांधी जी के तीन बंदरों के प्रतीक के रूप में दिखाते हुए धरना में बंदरों का मुखौटा लगाकर बैठे कार्यकर्ताओं ने सरकार का ध्यान तख्ती पर यह लिखकर आकृष्ट करना चाहा कि सरकारी राशि की लूट मत देखो, रिश्वतखोरी मत सुनो तथा भ्रष्टाचार के विरोध में मत बोलो, सिर्फ बिहार दिवस मनाओ। यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रो.यादव ने गांधी जी के तीनों बंदरों की ओर इशारा करते हुए कहा कि बिहार की जनता का यही हाल है। जहां एक ओर बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार तथा अफसरशाही से जनता त्रस्त है वहीं दिखावे के कार्यक्रम हो रहे हैं। जिला अध्यक्ष अंगद यादव ने कहा कि कोसी क्षेत्र में बाढ़ राहत के नाम पर लूट हुई है। महासचिव अशोक कामती ने कहा कि मधेपुरा में राजमार्ग को लूटमार्ग बना दिया गया है। दाना विहीन मक्का तथा गेहूं से किसान त्रस्त हैं जबकि करोड़ों की राशि खर्च कर सरकार बिहार दिवस मना रही है। इस अवसर पर अमरेन्द्र कुमार, अजय आनंद, हेमेन्द्र कुमार, मोहन ऋषिदेव, चन्द्रशेखर ऋषिदेव, वार्ड पार्षद मुकेश कुमार, चेतन कुमार, ब्रह्मादेव मंडल, पप्पू पासवान, लक्ष्मण यादव, राम ठाकुर, राजेश कुमार, हेमंत झा, सुलोचना, रमेश, मुर्शीद आलम, श्रीदेव साह, जयकुमार मंडल आदि उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment