The people of Madhepura were led by NCP leader Suraj Yadav in a unique protest of offering Puja and Kirtan to Rail Minister Mamta Bannerji and UPA Chairperson Sonia Gandhi to persuade Railways to restart their services to Dauram Madhepura Railway Station temporarily suspended for three months for felicitating conversion of railway tracks from meter gauge to broad gauge, but left unattended for three years. The protesters said, " Rail services in 1910 here, why no service in 2010".
Eventually, Rail services were resumed a week later.
रेल परिचालन के लिए ममता व सोनिया की पूजा-अर्चना
Mar 14, 12:02 am
मधेपुरा। वर्षो से ठप पड़े मधेपुरा-सहरसा रेल परिचालन शुरू करने के लिए धरना प्रदर्शन से आजिज लोग अब नेताओं का वंदना करने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक प्रो.सूरज यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर रेलमंत्री ममता बनर्जी तथा यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी के तस्वीर की पूजा अर्चना की। पार्टी नेताओं ने पहले रेलमंत्री ममता बनर्जी तथा अध्यक्षा सोनिया गांधी के तस्वीर का आरती उतारा तत्पश्चात उन्हें खुश करने के लिए ममता तथा सोनिया वंदना भी तामझाम के साथ गाया। इसके बाद उन्हें मनाने के लिए मंत्रोच्चारण के बाद अनुष्ठान भी किया गया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मीडिया संयोजक प्रो.सूरज यादव ने कहा कि वर्ष 1910 में यहां रेल परिचालन हो रहा था किंतु सौ साल बाद 2010 में वर्षो से यहां रेल परिचालन बाधित है। रेल परिचालन बाधित रहने के कारण यहां के लोग गाड़ी पकड़ने के लिए सहरसा जाते हैं जिस दौरान हुई सड़क दुर्घटना में अब तक 70 लोगों की जानें चली गयी है। रेल परिचालन शुरू करने के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा कई बार धरना-प्रदर्शन समेत चरणबद्ध आंदोलन भी किया गया किंतु इसके बदले विभागीय पदाधिकारियों द्वारा केवल आश्वासन ही मिलता रहा। अब इस आंदोलन से तंग लोग नेताओं को भगवान समझकर उनका पूजा अर्चना करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि क्षोभ का विषय है कि मधेपुरा के सांसद शरद यादव एक बार भी संसद में इस विषय को नहीं उठाया है। इधर रेल प्रशासन द्वारा कई बार रेल परिचालन शुरू करने की घोषणा तो की गयी है किंतु आज तक रेल सेवा बाधित है। इतना ही नहीं मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर जितना भी निर्माण का कार्य किया गया है उसमें भारी गड़बड़ी है। उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की। पार्टी के जिलाध्यक्ष अंगद यादव ने कहा कि इस युग में कौन नेता कैसे खुश होते हैं वह कहना मुश्किल है किंतु हमलोगों ने ममता दीदी की जो पूजा अर्चना की है उससे खुश होकर वे जरूर हमारी समस्या को सुनेगी तथा प्रसन्न होकर शीघ्र रेल परिचालन शुरू कराएगी। उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी परिचालन शुरू नहीं हुआ तो हमलोग पूरे हिन्दू रीति रिवाज से रेलमंत्री का श्राद्धकर्म करेंगे। राकांपा जिला महासचिव गणेश यादव ने ममता वंदना तथा आरती को लय ओर सूर में बांध कर प्रस्तुत किया। पंडित तेजनारायण यादव ने संस्कृत में मंत्रोच्चारण कर अनुष्ठान को संपन्न कराया। कार्यक्रम में अशोक कामती, संतोष कुमार आनंद, श्रीदेव साह, मुर्शीद आलम, दिलीप यादव, जनार्दन यादव, सुलोचना देवी, हेमलता यादव, वार्ड पार्षद मुकेश कुमार, राम ठाकुर, लक्ष्मण ठाकुर, हेमेन्द्र कुमार, दिलीप पेंटर, पप्पू पासवान, लक्ष्मण यादव, चेतन यादव, रामबाबू यादव, अमरेन्द्र कुमार, गूगल पासवान, नरेश यादव आदि मौजूद थे। लोगों ने सांसद शरद यादव की तस्वीर पर भी माल्यार्पण किया तथा धूप-अगरबत्ती दिखाया
No comments:
Post a Comment