About Me

My photo
New Delhi, NCR of Delhi, India
I am an Indian, a Yadav from (Madhepura) Bihar, a social and political activist, a College Professor at University of Delhi and a nationalist.,a fighter,dedicated to the cause of the downtrodden.....

Thursday, April 15, 2010

"KAL- VAISHAKI" Cyclone brings death and distruction in East India.








"Kal-Vaishaki" the storm that hit West Bengal and some districts of Eastern Bihar has brought death and distruction there. I am posting heart rendering images of the killer trail, courtsey my friend Pankaj Bharatiya. You will feel the need to reach out to these victims and give them much needed help.

बमुश्किल कोशी के लोग बाढ़ के तांडव को भुला भी नहीं पाए थे कि 13 अप्रैल कि रात कोशी एवं सीमांचल के इलाकों में चक्रवाती तूफ़ान ने जम कर तांडव मचाया.आधिकारिक तौर पर अब तक 74 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है जबकि गैर-सरकारी सूची के अनुसार यह संख्यां 100 से अधिक हो सकती है.चक्रवात का सर्वाधिक असर पूर्णिया,अररिया एवं किशनगंज,कटिहार तथा सुपौल जिला पर पड़ा है.समाचार प्रेषण तक सरकारी सहायता के नाम पर पीड़ितों को आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है.
मंगलवार रात 10 .30 बजे के आसपास 125 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से आये तूफ़ान ने बाईसी (पूर्णिया) के मल्हारिया गाँव के मो० शफीक की जिन्दगी ही बदल डाली.पत्नी मिन्हाज गर्भवती थी और जल्द ही शफीक के घर किलकारी गूंजने वाली थी.बीबी मिन्हाज अब सुपुर्द-ए-खाक हो चुकी है और जो घर किलकारियों से गूंजती वहां मातम एवं खौफ का पहरा है.अररिया के फरौठा गाँव के फखरूद्दीन की कहानी भी कुछ दीगर नहीं है.दो बेटे की जिन्दगी बचाने के लिए टीन के घर से भागकर काछे मकान में शरण लिया लेकिन किस्मत यहाँ भी दगा दे गई.बमुश्किल फखरूद्दीन की जान बची लेकिन बेटा शाहनवाज और शोएब तूफ़ान की भेंट चढ़ गया.
आपदा के 48 घंटे बीतने को है और हजारों बेघर लोग भगवान् भरोसे हैं.बिहार के मुख्यमंत्री ने राहत के तौर पर मृतकों को 1 .50 लाख रूपये और बेघरों को 2 क्विंटल अनाज और 250 रू० देने की घोषणा की है.लेकिन सच यह है कि लिखे जाने तक प्रखंड स्तर का भी कोई पदाधिकारी पीड़ितों तक नहीं पहुँच पाया है.तूफ़ान में सब कुछ लुटा चुके लोगों के लिए तत्काल समुचित राहत की जरूरत है.सिर्फ आश्वासन और घोषणा से पीड़ितों के दर्द को कम नहीं किया जा सकता है.फौरी जरूरत है एक ठोस और संवेदनशील पहल की.

1 comment:

  1. Back
    PM sanctions ex-gratia for storm victims


    April 15, 2010
    Brasilia



    Prime Minister has sanctioned ex-gratia relief from the Prime Minister's National Relief Fund to the tune of Rs.1 lakh each to the Next of Kin of the persons deceased in the Storm which lashed parts of Eastern India on the night of 13th / 14th April 2010.

    ReplyDelete