About Me

My photo
New Delhi, NCR of Delhi, India
I am an Indian, a Yadav from (Madhepura) Bihar, a social and political activist, a College Professor at University of Delhi and a nationalist.,a fighter,dedicated to the cause of the downtrodden.....

Saturday, December 10, 2011

मेरे ब्लॉग ' सूरज यादव ओपिनियन'के २५ हज़ार,२३५ हिट्स...

कम्प्यूटर से मैं कभी विशेष प्रभावित नहीं रहा. कालेज में प्राध्यापक के तौर पर कम्प्यूटर से दूर ही रहा, परन्तु २००९ में जब बीमार था, तो टेलीविजन से ऊब कर, लेप टॉप लिया, और बहुत कुछ सीखा, खास तौर से लिखने और सम-सामयिक विषयों पर टिपण्णी के शौक के कारण अपना ब्लॉग SURAJ YADAV OPINION २०१० में लिखना शुरू किया. यू ट्यूब पर कई विडियो बना कर पोस्ट किया, जो suraj _yadav2005 के नाम से उपलब्ध है.
इन्टरनेट के कारण राजनैतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं को बहुत फायदा है. अपनी बात को बेबाक अंदाज़ में कहने का यह सशक्त माध्यम है. मीडिया पर पूँजी और ऊँची जाति की पकड़ सर्वविदित है. फेसबुक पर टिपण्णी, ब्लॉग में लेख आदि सब के पहुँच में है, और आपकी बात सेंसर भी नहीं होता है. परन्तु हाल के दिनों में केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल द्वारा नेट पर सेंसर लागू करने के प्रयासों की बात निश्चित तौर से चिंता का विषय है. इसका पुरजोर विरोध होना चाहिए, सिर्फ मुक्त संवाद के लिए नहीं, बल्कि आम और शोषित समाज की बात को दबाये जाने से रोकने के लिए.
आज मेरे ब्लॉग ने २५ हज़ार २३५ हिट्स दर्ज किया है, तो मैं इसे अपने ब्लॉग पर लिखने की चाहत रोक नहीं पाया. आशा है अगर आप कभी मेरे ब्लॉग को क्लिक करें तो अपना टिपण्णी देने का भी कष्ट करें, मेहेरबानी होगी. धन्यवाद और जय हिंद.

No comments:

Post a Comment