प्रेस विज्ञप्ति
नई दिल्ली, ३ सितम्बर,२०१०
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक प्रो सूरज यादव ने नक्सलों द्वारा बिहार मिलिटरी पुलिस के अपहृत हवलदार लुकस टेटे की जघन्य हत्या की तीव्र भर्त्सना करते हुए इस राष्ट्रद्रोह कुकृत्य का करारा जवाब दिए जाने की मांग की. प्रो यादव ने कहा की अब समय आ गया है की माओवादियों और नक्सलों के राज्य के विरूद्ध युद्ध को उसके वास्तविक मायने में समझते हुए पुरे ताक़त से इसका मुकाबला किया जाये . माओवादियों और नक्सलों की चुनौती को अब केंद्र का विषय और जिम्मेदारी माना जाना चाहिए. शहीद लुकस टेटे के खून से लथपथ परी लाश के एक-एक बूँद को पार्टी का सलाम देते हुए उन्होंने उम्मीद जताई की बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार इसका मोल समझेंगे और तत्काल उपयुक्त कार्यवाई करेंगे.
सूरज यादव
राष्ट्रीय संयोजक, मीडिया विभाग, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी.
Press-Release
New Delhi, 3rd September,2010
Nationalist Congress Party National Media Convenor Suraj Yadav condemned the killing of Bihar Military Police kidnapped Havildar Lucas Tete by the Naxals, whose bullet ridden body was found near Lakhisarai today. This dastardly act needs to be confronted with full might of the state and it is high time now that the Maoist and Naxal WAR ON STATE be considered with its actual meaning and combating it should become a Center Concern and subject. NCP salutes every drop of blood near martyr Tete's body, found on the road surrounded by hills and hopes that the weak Chief Minister Nitish Kumar will realize its importance and take suitable and prompt action.
SURAJ YADAV
National Convenor, Media department, Nationalist Congress Party.
No comments:
Post a Comment