About Me

My photo
New Delhi, NCR of Delhi, India
I am an Indian, a Yadav from (Madhepura) Bihar, a social and political activist, a College Professor at University of Delhi and a nationalist.,a fighter,dedicated to the cause of the downtrodden.....

Tuesday, August 9, 2011

२०११ के लन्दन दंगे. क्या हैं?

इंग्लैंड के कई इलाके जैसे टोत्तेंहम, उत्तरी लन्दन में जन-अशांति, लूट और आगजनी की घटनाएं ६ अगस्त,२०११ से शुरू हुई जब स्थानीय पुलिस की गोली से २९ वर्षीय मार्क डुग्गन की मृत्यु हो गयी. इसके विरोध में टोतेंग्हम में २०० लोगों के विरोध जुलूस के बाद से दंगे शुरू हुए. मारा जाने वाला शख्स अश्वेत था. मार्च भी अश्वेत निकले थे. उसके बाद से अशांति शहर के अन्य इलाके जिनमें वूड ग्रीन, अन्फील्ड टाउन, पोंड़ेर्स एंड,ब्रिक्सटन आदि में फ़ैल गया. लगभग ३५ पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं. ८ अगस्त,२०११ से दंगे और आगजनी बर्मिंघम, लिवरपूल,नॉटिंघम,ब्रिस्टल,केंट और लीड्स में भी फ़ैल गया. ५२५ से ऊपर लोग गिरफ्तार हुए हैं. ९ अगस्त की रात को अशांति फ़ैलाने के विरुद्ध पुलिस ने कड़ी कार्यवाई की चेतावनी दी है. प्रधान मंत्री डेविड कैमेरून अपनी छुटियाँ बीच में रद्द कर वापस लन्दन आ गए हैं और ११ अगस्त को संसद की सत्र पुनः बुलाई गयी है.
वहां बसे भारतीयों को सतर्क रहना होगा. दरअसल, भारतीयों को दोनों - श्वेतों व अश्वेतों- ओर से खतरा रहता है.
माना जाता है की अशां

ति फ़ैलाने में सोसल नेटवर्क ब्लैक बेर्री मेसेजिंग और ट्वीटर ने नकारात्मक भूमिका निभाई है
.

1 comment:

  1. Violence spreads to more cities, 3 British Asians killed
    10.08.2011:16:59 HRS IST.
    London: Three British Asians became the latest victims of Britain's ongoing unrest, as the country simmered under one of its worst waves of violence, with 'copycat' riots spreading from London to central and northern cities, where hooded youths ransacked stores and torched cars.

    ReplyDelete