About Me

My photo
New Delhi, NCR of Delhi, India
I am an Indian, a Yadav from (Madhepura) Bihar, a social and political activist, a College Professor at University of Delhi and a nationalist.,a fighter,dedicated to the cause of the downtrodden.....

Tuesday, May 8, 2012

फ़्रांस के राष्ट्रपति पद के चुनाव में सरकोजी की हार- सोसिअलिस्ट जीते.


फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव २२ अप्रैल को आयोजित किया गया था और  6 मई (या कुछ प्रदेशों केलिए 5 मई को) दूसरे दौर का चुनाव आयोजित था. निकोलस सरकोजी दूसरे कार्यकाल  के लिए लड़ रहे थे.


इन चुनाओं  में  निकोलस सरकोजी परास्त हुए और  फ्रेंकोइस होल्लंडे जीत गए. लोग निकोलस से नाराज थे. अतः फ्रेंच को निकोलस को पद से हटाने की इच्छा पूरी हुई. वे इस ढीठ, घमंडी और बेवजह सक्रीय राष्ट्रपति को सिर्फ एक कार्यकाल के बाद बेदखल हीन नहीं कर दिया बल्कि Elysee पैलेस से सरकोजी को उसकी नापसंद की जाने वाली इतालवी सुपर मॉडल पत्नी कार्ला ब्रूनी के साथ बाहर का रास्ता दिखा दिया
.
सरकोजी ने अपने कार्यकाल के लिए इस तरह से टोन सेट किया - उसने अपने आप को 140 फीसदी वेतन वृद्धि दे दी है,अपने वार्षिक वेतन ३,००,००० £ ऊपर ले गए, राज्य निधि से रोज  £६६० के ताजा फूलों पर फ़िज़ूलखर्च किये वगैरह-वगैरह. आमीरों पर करों को कम कर दिया, जिसका उलटा असर हुआ, और वित्तीय मंदी उनके कार्यकाल में एक वर्ष में छा गयी. अपने कार्यकाल में  £ 240million खर्च कर एक नया राष्ट्रपति विमान लिया, अपने बेडरूम में £ 1million के साथ एक शानदार ध्वनिरहित डबल  दरवाजे लगवाए, और बाद में वित्तीय घोटालों की एक श्रृंखला में भी फंस गए.

इधर फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में विजयी फ्रेंकोइस होल्लंडे ने आज अपनी नई सरकार बनाने का कार्य शुरू कर दिए है. निकोलस सरकोजी पर अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज करने  के बाद सिर्फ चाँद घंटों में , फ्रेंच सोसियालिस्ट को कठोरता एजेंडा को समाप्त करने के फैसले पर जर्मनी की विरोध का अंदाज़ा पहले से ही था.

उधर, ग्रीस में चुनाव के बाद अराजकता सी स्थिति बन गयी है.यह आशंका  है की सरकार बनाने के असफल प्रयासों के बाद देश नव नाजी या वामपंथी चरमपंथियों के हाथों में आ सकता है. 

1 comment:

  1. लंदन।। इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने अपनी बिंदास पार्टियों 'बुंगा-बुंगा' पर करीब 1.6 करोड़ पाउंड (करीब 1.40 अरब रुपये) खर्च किए थे। समाचार पत्र 'द सन' के मुताबिक यह खुलासा 75 साल के बर्लुस्कोनी के खिलाफ सुनवाई के दौरान हुआ। बर्लुस्कोनी पर नाबालिग के साथ पैसे देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है।

    प्रॉसिक्यूटर का कहना है कि मिलान के नजदीक बर्लुस्कोनी के आवास पर हुई इन सेक्स पार्टियों में शामिल रहीं महिलाओं को पैसे, कार और गहने दिए गए। इस पार्टियों में शामिल महिलाएं बर्लुस्कोनी के साथ हमबिस्तर भी होती थीं।

    उनके अकाउंटेंट ने बताया कि इन पार्टियों के लिए उन्होंने 2009 से 2010 के बीच बैंक से 1.6 करोड़ पाउंड निकाले। उसने कहा, 'वह मुझे बताते थे कि लिफाफे में कितने पैसे रखने हैं।'

    ReplyDelete