About Me

My photo
New Delhi, NCR of Delhi, India
I am an Indian, a Yadav from (Madhepura) Bihar, a social and political activist, a College Professor at University of Delhi and a nationalist.,a fighter,dedicated to the cause of the downtrodden.....

Tuesday, January 8, 2013

अकबरुद्दीन ओवैसी का भाषण / 'हेट स्पीच'

अकबरुद्दीन ओवैसी का भाषण तसल्ली से यू ट्यूब पर सुना। ज़ाहिर है इसे हर तरह से 'हेट स्पीच' हीं माना जाय। सबसे

दिलचस्प तो मुझे हमारे उन दलित साथियों की बात लगी, जो ओवैसी के भाषण की तारीफ कर रहें हैं,क्योंकि पूरे जोर-शोर से

अपने स्पीच में वह कांग्रेस द्वारा प्रोमोसन में SC / ST के लिए आरक्षण का विरोध 'मेरिट' के नाम पर कर रहा था।

'कांग्रेस' को अपने वोट के लिए अपने दरवाज़े पर 'फकीर और भीखमंगे' कहते हुए ,बार बार मोदी और भा जा पा को

चुनौती दे रहा था। ओवैसी के भाषण में कसाब के करतूत की तुलना गुजरात के दंगाईयों से किया जाना, और ये कहना

की बाबरी मस्जिद गिराए जाने पर हीं मुंबई बम विस्फोट हुए, स्थिति को तनावपूर्ण करने के लिए काफी है। वह अपने भाषण

में बार-बार यह कह रहा था की कोई 'गड़बड़ी'हो तो मुझे फोन मत करो, पहले कुछ करो और तब बताओ।
मैं तो

यह मानता हूँ की इस तरह की 'आवाज़', हालाँकि कुछ हद तक मुसलमानों की दिक्कतों को भी

बयान करता है, पूर्ण रूप से फिरकापरस्ती की जुनून को भड़काती है। जो सवाल मुसलमानों के लिए उठाये गए हैं वे पिछड़े

वर्ग के लिए उतने हीं प्रासंगिक है। कई बार तो हिन्दुओं के देवी-देवताओं के लिए बेहद अपमानजनक ढंग से टिप्पणी किया

गया, और कुछ एक बार तो राम जेठमलानी के बहाने। कुल मिलाकर समझा जा सकता है की ऐसे 'हेट स्पीच' से धूर्विकरण

होगा, जिसका फायदा भा जा पा और कांग्रेस दोनों को होने की उम्मीद है, इसलिए इसपर अंकुश लगना मुश्किल लगता है।

दाव पर भारत की एकता और अखंडता है। आगे इस देश की जनता मालिक!


अकबरुद्दीन ओवैसी के भाषण का यू ट्यूब का लिंक -

http://youtu.be/m0hmoO9Dcac


1 comment:

  1. अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपने 'हेट स्पीच'में कहा था की एक घंटे के लिए सरकार पुलिस हटा ले, तो हम दिखा देंगे की क्या हो सकता है। उसने राम को लेकर भी कई प्रश्न खड़े किये। आज सुनवाई के दौरान अकबरुद्दीन को उन्हीं की जुबान में जवाब देते हुए जस्टिस रेड्डी ने कहा कि अगर मैं एक घंटे की मोहलत ले लूं तो सोचो क्या हो सकता है। अकबरुद्दीन की तरफ से दो वरिष्ठ वकील डीवी सीताराम मूर्ति और रामचंद्र राव अदालत में पेश हुए हैं। इस पर जज ने कहा, 'आपने राम को भी नहीं बख्शा और आज दो-दो राम आप को बचाने आए हैं।'

    ReplyDelete